संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र नेहरू चौक स्थित एक घर व दुकान में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे पूरा सामान जल कर खाक हो गया. घटना की जानकारी घरवालों को तब लगी जब आग की उठती लपटें घर के दूसरे हिस्से के करीब जा पहुंची. घरवालों ने आनन-फानन मे अपने छोटे बच्चों के साथ पड़ोसियों की मदद से घर से बाहर भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. घर में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी में पहुंचकर तोड़ फोड़ की. देर रात तक दमकल की गाड़ियों और स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.