मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक महात्वाकांक्षी अभियान के शुरूआत की है. ‘सरकार आपके द्वार’ अभियान के तहत ग्रामीणों की समस्या जानने, समझने और उनका मौके पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से सरकार आपके द्वार अभियान की शुरूआत सोमवार 17 जून से शुरू किया गया, जिसके तहत उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने देवास जिले के सूदूर ग्रामीण क्षेत्र के खुलचापुर और पोलाखाल गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर ही निराकरण किया.