इंदौर. आजाद नगर क्षेत्र में बुधवार को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान एक को तोड़ने के पहले सामान खाली करवाने के दौरान टीम को यहां से पांच पुरानी तलवारें और एक बड़ी कैंची बरामद हुई। टीम के साथ मौजूद पुलिस ने जब इस बारे में मालिक से बात की तो तलवारों उसकी होने से उसने साफ इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने तलवार जब्त कर थाने ले गई। कार्रवाई के दौरान टीम को रहवासियों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा।