PM Narendra Modi's Befitting Reply to Imran Khan's Letter . Actually, Pakistani PM Imran Khan wrote letter to PM Narendra Modi over bilateral relations between the two countries. Now, Imran Khan gets a reply from PM Narendra Modi as he told Imran Khan to end Terrorism from Pakistan before maintaining any relationship with India.
पीएम नरेंद्र मोदी ने इमरान खान की चिट्ठी का जवाब देते हुए कहा है कि आतंक का साथ छोड़ने के बाद ही पाकिस्तान से बातचीत का सिलसिला शुरू हो सकता है । उससे पहले किसी भी तरह से बातचीत नहीं की जा सकती है । बता दें कि इमरान खान ने पीएम मोदी को दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को रोकने के उद्देश्य से ये चिट्ठी लिखी है ।
#PMNarendramodi #Imrankhan #Letter