पानी में डूबते आदमी तक खुद पहुंचा यह बोट और बचाकर वापस ले आया, देखिए वीडियो में कमाल

Views 1.1K

new life saving boat will help person from drowning


कानपुर। नदियों में डूबने से आए दिन हो रही मौतों को रोकने के उद्देश्य से सरकार ने नई पहल करते हुए रिमोट कंट्रोल चलित लाइफ सेविंग बोट ताइवान से मगवाई गई है। इसका कुंभ में सफल परीक्षण के बाद से पुलिस को सौंप दी गई है। यह लाइफ बोट गहरे पानी में डूब रहे एक इंसान को बचा लेने में पुरी तरह से सक्षम है और इस बोट को किनारे खड़े होकर संचालित किया जाता है। इस बोट की कीमत 7 लाख रुपए है। इस बोट से एक बार में 3 लोगों को बचाया जा सकता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS