संजीव भट्ट एक जमाने में गुजरात कैडर के तेजतर्रार और चर्चित आईपीएस अधिकारी थे. पिछले साल नवंबर में उन्हें बर्खास्त कर दिया गया था. तब से वो जेल में बताए जा रहे हैं. असल में वो तब ज्यादा सुर्खियों में आए थे जबकि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में हलफ़नामा दायर किया था. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस गलत पाया था.
आईआईटी मुंबई से पोस्ट ग्रेजुएट संजीव भट्ट वर्ष 1988 में भारतीय पुलिस सेवा में आए. उन्होंने आईआईटी मुंबई से एम टेक किया था. उसके बाद संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में बैठे और सफल हुए. आईपीएस बनने के बाद उन्हें गुजरात काडर मिला.