नीमकाथाना/डाबला. जीलो रेलवे स्टेशन पर महिला मालगाड़ी के नीचे से पटरी पार कर रही थी। इसी दौरान मालगाड़ी चल पड़ी। महिला घबराकर पटरियों पर सीधी लेट गई। 23 डिब्बे ऊपर से निकल गए, महिला को खरोंच तक नहीं आई।