Narendra Modi Government introduced the fresh bill to ban the practice of instant triple talaq in the Lok Sabha . The Muslim women ( Protection Of Rights of Marriage ) Bill 2019 will replace an ordinance issued previously by Modi Led BJP Government. Now, Government added certain safeguards in the bill so that the proposed law could not be misused.
लोकसभा में तीन तलाक बिल रविशंकर प्रसाद ने पेश की जिस दौरान सदन में बहस का सिलसिला शुरू हो गया । विपक्ष के कई नेता जिनमें शशि थरूर, असासुद्दीन ओवैशी ने बिल का विरोध किया । वहीं आजम खान ने कहा कि वो मुस्लिम केवल कुरान को ही मानेंगे । बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने बिल को सरकार की प्राथमिकता बताते हुए सदन से बिल को पास कराने की अपील की ।
#Tripletalaq #Ravishankar #Opposition