सेवा सुरक्षा सहयोग का नारा देने वाली हरियाणा पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया, जिससे लोगों का कहना है कि पुलिस लोगों की सुरक्षा के इलावा इस तरह के गंदे काम भी करती है. ये मामला हिसार के एक गांव में देखने को मिला. देर रात प्रेमिका ने अपने आशिक पुलिस वाले को फोन कर मिलने के लिए रात के अंधेरे में घर बुलाया. प्रेमी पुलिस कर्मचारी को घर बुलाने के बाद बंद कमरे में दोनों मिलने लगे, जिसकी भनक अचानक महिला के परिवार वालों को लगी.