मऊ. जिले के रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक दबंग ने किराए को लेकर एक रिक्शा चालक पर पिस्तौल तान दी। इस दौरान उसने उसे थप्पड़ मारने के बाद काफी देर तक हंगामा किया। इसी दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो बाद में तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिया है।
पुलिस ने बताया कि नगर कोतवाली क्षेत्र के निवासी कन्हैया तानवानी शहर के व्यापारी बेकरी के फैक्ट्री के मालिक हैं। ये अपने घर से रिक्शा से रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए थे।
स्टेशन पर पहुंचकर जब रिक्शा चालक ने 20 रुपए किराया मांगा तो वह 15 रुपया देने लगे। लेकिन रिक्शा चालक 20 रुपए किराया लेने के लिए अड़ गया। इतने में दबंग ने हंगामा करना शुरु कर दिया। वह अपनी रिवॉल्वर निकाल कर रिक्शा चालक पर तान दिया। साथ ही उसकी जमकर पिटाई की। स्टेशन पर मौंजूद अन्य यात्रियों के समझाने के बाद हंगामा शान्त हुआ।