VIDEO: पहली बीवी के घरवालों ने रोका दामाद का रास्ता, दूसरी बीवी के साथ ही उसे तेजाब से जला दिया

Views 426

Watch video: acid attack on husband-wife at meerut district


मेरठ। यूपी में मेरठ के गांव फफूडा के पास कुछ ससुरालियों ने अपने दामाद पर तेजाब से हमला कर उसे झुलसा दिया। जिस वक्त ससुरालियों ने यह वारदात की तब पति के साथ उसकी पत्नी भी मौजूद थी। तेजाब से झुलसा युवक काफी देर तक सड़क पर चीखता—चिल्लाता रहा।राहगीरों ने उसके कपड़ों से निकलती आग को बुझाया। इसके बाद तेजाब से झुलसे पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स के मुताबिक, युवक का शरीर 20 प्रतिशत झुलस गया है। युवक ने बताया कि उसने दूसरी शादी कर ली है। लेकिन उसकी पहली पत्नी के परिजन ने धमकी दे रखी है कि वो उसको जिंदा नहीं छोडे़ंगे। युवक अस्पताल में अपना इलाज करा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS