Currently Sachin Tendulkar, Virendra Sehwag and Saurabh Ganguly are performing commentary duties in the ongoing Cricket World Cup. The Judgement means that the concerned people will have to select between IPL outfits, commentary, coaching duties and administration.
बीसीसीआई ने सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग, सौरभ गांगुली समेत कई पूर्व क्रिकेटरों को आदेश दिया है । बीसीसीआई ने साफ किया कि ये खिलाड़ी कमेंट्री या आईपीएल में से किसी एक को चुन लें । बता दें कि सौरभ गांगुली, सचिन, वीवीएस लक्ष्मण समेत कई खिलाड़ी आईपीएल खेलों में अलग अलग भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं विश्व कप में कमेंट्री का मौका भी इन्हें मिला हुआ है ।
#BCCI #Tendulkarganguly #Commentaryipl