बड़ागांव (झुंझुनूं)। देशभर में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग किया गया। लोगों ने अल सुबह ही योग कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। लोगों ने अपने-अपने अंदाज में योग किया। झुंझुनूं के एक गांव में रिटायर्ड सूबेदार ने सिर फुटबॉल रख कर लगातार चार घंटे तक योग किया। ऐसा उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए किया।
सुबह 5.40 बजे शुरू किया योग
योग दिवस पर बड़ागांव के गोमती देवी पीजी कॉलेज में रिटायर्ड सूबेदार आजाद सिंह शेखावत ने सिर पर फुटबॉल रख कर लगातार चार घंटे तक योग किया। उन्होंने सुबह 5 बज कर 40 मिनट पर सिर पर फुटबॉल रख कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए योग शुरू किया। 9 बजकर 39 मिनट पर 4 घंटे पूरे होते ही वहां भारत माता के जयकारे लगने शुरू हो गए। शेखावत का ग्रामीणों ने स्वागत किया। शेखावत ने बताया कि पूरे योग कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए भेजेंगे। इस बार देश में योग दिवस की थीम 'योग फॉर हार्ट' रखी गई है।