अमेठी. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को दो दिवसीय अमेठी के दौरे पर पहुंचीं। यहां उन्होंने रास्ते में काफिले की एंबुलेंस से एक महिला को अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद बरौलिया गांव पहुंचकर पूर्व प्रधान स्व. सुरेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात की। ईरानी के साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी अमेठी आए हैं। सावंत ने कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार सहमति दे तो गोवा सरकार स्व. मनोहर पर्रिकरजी की याद में इस गांव में विकास कार्यों को गति देना चाहेगी।