टीवी डेस्क. बच्चों के डांस रियलटी शो सुपर डांसर चैप्टर-3 का ग्रैंड फिनाले 23 जून को हुआ जिसमें कोलकाता की 6 साल की रूपसा बतबयाल ने जीत हासिल की। रूपसा को 15 लाख रुपए का चेक ईनाम के तौर पर मिला। साथ ही उनके ट्रेनर निशांत को भी 5 लाख रुपए का चेक दिया गया। शो के सभी फाइनलिस्ट्स को भी एक-एक लाख रुपए दिए गए। रूपसा का मुकाबला मुंबई के तेजस वर्मा से था। वहीं फाइनलिस्ट के तौर पर गौरव सरवन, सक्षम शर्मा और जयश्री गोगोई भी रूपसा के प्रतियोगी थे।ग्रैंड फिनाले में सभी प्रतिभागियों ने अपने गुरू के साथ परफॉर्म किया था। शिल्पा ने ग्रैंड फिनाले के लिए पहली बार टीवी पर भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी। वे बतौर जज अनुराग बासु और गीता कपूर के साथ भी मौजूद रहीं। रूपसा की परफॉर्मेन्स के बाद शिल्पा ने रूपसा के पैर भी चूम लिए।