इंदौर. जनसुनवाई में मंगलवार को एक मूक-बधिर दंपति अपने 6 वर्षीय बेटे के साथ मदद की गुहार लगाने अधिकारियों के पास पहुंचे। लिखित शिकायत में उन्होंने परिजनों द्वारा उनके साथ हुई मारपीट की शिकायत करते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस के समक्ष अपने माता-पिता की पीड़ा मासूम ने रखी। पुलिस अधिकारी ने संबंधित थाने को मामले में जल्द कार्रवाई करने को कहा है।