आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 32वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हरा दिया. लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 64 रनों से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 285 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड 221 रन पर ऑल आउट हो गई. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के 7 मैचों में 12 अंक हो गए हैं और वो सेमीफाइनल में भी पहुंच गई है. इंग्लैंड की बात करें तो उसके 7 मैचों में 8 अंक हैं और अब उसे सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने जरूरी होंगे.