वर्ल्ड कप के 32 मैच हो चुके हैं। अफगानिस्तान के बाद दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन चुकी है। इंग्लैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। बाकी सभी टीमें अभी सेमीफाइनल की होड़ में बनी हुई हैं। अगर ज्यादा उलटफेर नहीं हुए तो न्यूजीलैंड और भारत के नाम सेमीफाइनल के लिए लगभग तय हैं। सेमीफाइनल की चौथे स्थान के लिए पांच टीमें अभी भी दावेदार हैं। आइए जानते हैं सेमीफाइनल के पूरे गणित पर एक नजर...