उन्नाव. जिला कारागार में अपराधियों द्वारा असलहा लहराते हुए वीडियो सामने आया है। अपराधी के पास तमंचों के साथ ही मोबाइल को भी दिखते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जेल अधीक्षक ने हेड वार्डर समेत चार कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। हालांकि गृह विभाग की ओर से इसको लेकर एक बयान जारी किया गया है जिसमें यह कहा गया है कि जेल प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए कुछ लोगों द्वारा यह किया गया है। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।