नोएडा पुलिस ने 2018 से दोहरे हत्याकांड एक मामले में फरार चल रहे बदमाश को गिरफ्तार किया हैं. गिरफ्तार बदमाश पर प्रदेश पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. आपको बता दें कि नोएडा पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. जिसके कारण आए दिन बदमाशों को पकड़ा जा रहा है. कल बीती रात नोएडा के थाना 39 पुलिस ने सेक्टर 105 से मुठभेड़ के बाद टिटू उर्फ रवि नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया. जिसपर 25 हजार का इनाम घोषित था. वहीं पुलिस को उसके पास एक देशी पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए हैं. एसपी सिटी सुधा सिंह ने बताया कि दिंसबर 2018 से टिटू नाम का बदमाश दोहरे हत्याकांड मामले में फरार चल रहा था. इस पर नोएडा में समेत फिरोजाबाद में भी मुकदमे दर्ज हैं.