unnao jail viral video action against four staff
उन्नाव। यूपी के उन्नाव जेल के अंदर मेरठ और रायबरेली के बंद कैदी के हाथ में रिवॉल्वर का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश में एक बार फिर हड़कंप मचा है। वीडियो वायरल होने के बाद डीएम और एसपी ने अपने अधीनस्थों के साथ जेल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो के संबंध में जांच कमेटी बनाई गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, दूसरी तरफ जिला कारागार द्वारा प्रदेश शासन को भेजी गई जांच रिपोर्ट में रिवॉल्वर को मिट्टी का बताया गया है। जांच रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि वायरल वीडियो में दिख रहा कैदी अच्छा पेंटर है। जेल प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए जेल कर्मियों ने यह वीडियो बनवाया है। 4 जेल कर्मियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।