बलरामपुर में सिपाही पर युवक की बेवजह पिटाई करने का आरोप लगा है. दरअसल महाराजगंज थाना क्षेत्र के चौराहे पर थाने की पुलिस द्वारा गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक युवक बिना हेलमेट लगाए सब्जी खरीदने गया था. युवक का आरोप है कि बाइक खड़ा करने के लिए किनारे हुआ, तभी एक सिपाही ने मेरे सीने में जोर से लाठी मारी. घटना की जानकारी मिलते ही व्यापारी आक्रोशित हो गए और लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी .इस दौरान पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच करीबन आधे घण्टे तक तीखी नोकझोक होती रही. लोगों ने सिपाही को हटाने की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया. कोतवाल के समझाने के बाद लोगो का गुस्सा शांत हुआ. पीड़ित ने एसपी से शिकायत करके आरोपित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.