घायल महिलाओं को अस्पताल ले जा रही थी एंबुलेंस, कार सवार ने रास्ता रोका-car rider stopped ambulance way, injured women were taking the hospital in himachal pradesh
देहरा में सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल दो महिलाओं को अस्पताल ले जा रही एंबुलेंस का रास्ता रोकने का मामला सामने आया है. घायल महिलाओं को लेकर 108 एम्बुलेंस धवाला से सिविल अस्पताल के लिए रवाना हुई थी, लेकिन अस्पताल के गेट के पास ही जाम में फंस गई.