कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी की हत्या को लेकर एक बार फिर फरीदाबाद पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने कार्यकर्ताओं के साथ सरकारी अस्पताल के शव ग्रह के बाहर अपना डेरा जमा दिया है और पूरी रात वह शव ग्रह के बाहर ही डटे रहे. शुक्रवार सुबह पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विकास चौधऱी के शव को लेकर जमकर धक्कामुक्की हुई. इस दौरान प्रशासन ने विकास चौधरी की शव देने से इनकार किया. अशोक तंवर और उनके कार्यकर्ताओं को अस्पताल के गेट से निकलने से भी रोक दिया गया है. वहीं अस्पताल के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.