agra/many-people-dead-in-road-accident-on-agra-lucknow-expressway
जानकारी के अनुसार, हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ है। यहां बिहार से जयपुर की तरफ जा रही सवारियों से भरी टूरिस्ट बस बालू के ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसा इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद वहां चीख पुकार मच गई। इस हादसे में एक बच्ची समेत पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं, 40 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।