family alleges that an infant killed by the police
उन्नाव। यूपी के उन्नाव में एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। दबिश देने गई पुलिस पर पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि दबिश देने के दौरान पुलिस उस समय घर में घुसी जब घर में नवजात के आने का खुशियां मना रहे थे। आरोप है कि उसी समय पुलिस घर के अंदर घुसी और नवजात को पैरों से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र देकर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नवजात का पोस्टमॉर्टम हुआ। पीड़ित परिजनों ने बताया कि उन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्रवाई किए जाने का इंतजार है। इधर अपर पुलिस अधीक्षक ने बतायाा कि सीओ को जांच करने के लिए कहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गंगाघाट कोतवाली प्रभारी ने घटना को एक सिरे से नकार दिया है।