England captain Eoin Morgan won the toss and elected to bat. Jason Roy and Liam Plunkett are back in England's playing XI. Rishabh Pant comes in to the Indian XI for Vijay Shankar. For second-place India, a win in Birmingham will see them join Australia in the semifinals. England on the other hand, need to win their last-two group games to stand a chance of advancing further.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की कोशिश भारत के सामने बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी। जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी टीम को बेहतर शुरुआत देने का प्रयास करेंगे। अब तक छह मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का मुंह नहीं देखना पड़ा है और विराट कोहली की टीम 11 अंक के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश की ओर है ।
#WorldCup2019 #IndiavsEngland #RishabhPant #VijayShankar