हैदराबाद. पौधरोपण के दौरान पुिलस और वन-विभाग की टीम पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। इस दौरान सिरपुर विधायक कोनेरु कोनप्पा के भाई कृष्णा राव ने महिला फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर (एफआरओ) सी अनिता को डंडे से पीटा। यह घटना तेलंगाना के आसिफाबाद जिले में कोमाराम भीम के सिरपुर कागजनगर ब्लॉक में हुई। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।