Not many know much about this avatar of Lord Shiva. In today's video Jyotishacharya ajay Dwivedi Ji will narrate the super interesting story of Lord Shiva avtaar Yatinath. Watch the video to know more about this avtaar of Lord Shiva.
भगवान शिव के अवतारों के बारे में अक्सर बहुत कम लोग जानते हैं और ब्रह्मा के अवतारों के बारे में तो लोग कुछ भी नहीं जानते। गुरु दत्तात्रेय तीनों ही देवताओं के अवतार थे। हालांकि अनुसूइया को तीन पुत्र हुए थे जिसमें से एक पुत्र चंद्रमा थे जो कि ब्रह्मा के अवतार थे। शिव महापुराण में भगवान शिव के अनेक अवतारों का वर्णन मिलता है। कहीं कहीं उनके 24 तो कहीं उन्नीस अवतारों के बारे में उल्लेख मिलता है। वैसे शिव के अंशावतार भी बहुत हुए हैं। हालांकि शिव के कुछ अवतार तंत्रमार्गी है तो कुछ दक्षिणमार्गी।आज आचार्य अजय द्विवेदी से सुनेंगे भगवान् शिव के सत्रहवें अवतार यतिनाथ की कथा...
#ShivAvtarKatha #Shivkatha #HowwasYatinath #Mythology