आजम खान ने किया अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Views 83

azam khan controversial statement video goes viral


रामपुर। आजम खान के आपत्तिजनक बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह कह रहे हैं, 'मैंने ..... खाना नहीं खोला है। नाच घर नहीं खोला है। मैं .... लफ्ज खासतौर पर इस्तेमाल कर रहा हूं और लोगों को पता है कि यह शब्‍द कहां जाकर लग रहा है। जिस समाज में इस लफ्ज को मोहतरम मान लिया जाएगा, क्या वह समाज तरक्की करेगा, सिर उठा कर चलेगा? शरीफों की इज्जत है।


आजम खान ने कहा कि अब शरीफों की इज्जत ऐसे लोग उतारेंगे। ऐसे लोग अपने आपको देवी देवता बताएंगे। हमारे मरे हुए मां-बाप तीन दिन तक टेलिविजन पर डिस्कस किए जाएंगे। देखा आपने अंजाम क्या हुआ, कितना पैसा खर्च हुआ। कहते थे कि अगर आजम खान जीत गया तो नाक निकल जाएगी। यहां हमने खुद कहते सुना है कि पूरी बीजेपी हार जाती, लेकिन आजम खान नहीं जीतता। हम इतने बुरे हैं सिर्फ इसलिए हैं कि हम बच्चों को पढ़ाते है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS