नोएडा. दिल्ली से सटे नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) के सेक्टर 18 स्थित एक स्पा सेंटर की आड़ में संचालित सेक्स रैकेट का पुलिस ने रविवार की रात खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने 25 युवतियों व 10 युवकों को पकड़ा गया है। बताया जाता है कि, इस अवैध धंधे के संचालन में स्थानीय पुलिस की मिलीभगत थी। यही कारण था कि, छापेमारी की सूचना कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस तक को नहीं दी गई। छापेमाारी की खबर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो आनन-फानन में एसएचओ सेक्टर 20 पुलिस टीम के साथ स्पा सेंटर पहुंचे। स्पा सेंटर से आपत्तिजनक वस्तुएं मिली हैं।