श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सोमवार को बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में 33 यात्रियों की मौत हो गई। डिप्टी कमिश्नर अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि हादसे में 22 यात्री जख्मी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस केशवान से किश्तवाड़ जा रही थी। दूसरी ओर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी वाहन खाई में गिरने से 8 लोगों की जान गई।