masque wall collapse during namaz two dead
नमाज के दौरान गिरी मस्जिद की दीवार, दो लोगों की मलबे में दबकर मौत
हापुड़। यूपी के हापुड़ में सोमवार को नमाज पढ़ने के दौरान एक मस्जिद की दीवार गिर गई। मलबे में दबकर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है। एडीएम सहित पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत बचाव कार्य जारी है। घटना पिलखुवा कोतवाली के देहपा गांव की है।