बुरहानपुर में रविवार दोपहर मालवा-निमाड़ में हुई जोरदार बारिश से सूखी नदी में बाढ़ आ गई, जिससे नदी पर पुलिया के निर्माण कार्य में लगे 7 मजदूर तेजी से आर रहे पानी में फंस गए. वहीं घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन द्वारा मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जिले के निंबोला थाना क्षेत्र नेपानगर रोड पर सूखी नदी पर पुलिया के निर्माण का काम चल रहा था और सभी मजदूर पुलिया निर्माण के कार्य में लगे हुए तभी अचानक तेजी से बारिश होने लगी और सूखी नदी में अचानक बाढ़ आ गई. पानी का बहाव तेजी से बढ़ने के काऱण पुलिया पर काम कर रहे 7 मजदूर अचानक बाढ़ में फंस गए.