Rohit Sharma slammed his fourth century of the World Cup 2019 and overtook David Warner as the leading run-scorer of the ongoing tournament during the match against Bangladesh on Tuesday. Sharma equals the record of Sri Lanka’s Kumar Sangakkara of hitting four centuries in a World Cup. Scoring 104 from 92 balls, hitting seven fours and five sixes, against Bangladesh in the first innings on Tuesday at Edgbaston, the Indian opener now leads the leading run-scorer with 544 runs. Australia’s Warner is second with 516 runs. It was his 26th ODI century.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में रोहित शर्मा ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है, उन्होंने मौजूदा विश्व कप में 500 रनों के आंकड़े को भी पार कर लिया। ये आंकड़ा पार करने के साथ ही अब वो मौजूदा विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं। अब रोहित के मौजूदा विश्व कप में 540 रन हो चुके हैं। उन्होंने 516 रन के साथ पहले स्थान पर काबिज डेविड वॉर्नर और दूसरे स्थान पर काबिज (504) एरोन फिंच को पीछे छोड़ दिया है।
#WorldCup2019 #INDvsBAN #RohitSharma #DavidWarner