टीवी डेस्क. एक्टर-सिंगर करण ओबेरॉय ने जेल से बाहर आने के बाद पहला गाना रिलीज किया है, जिसे उन्होंने रिश्तों का व्यापार #Metoo टाइटल दिया है। गाने के जरिए उन्होंने आधुनिक रिश्तों का हाल बताया है, जो लालच और स्वार्थ के आधार पर बने हैं और सच्चे प्रेम, सहानुभूति को खोते जा रहे हैं।