वन-डे क्रिकेट में भारत में जो ओपनर हुए हैं, उनमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग के नाम आते हैं. कोई कम नहीं है. लेकिन बदलते जमाने, चुनौतियों और अंदाज के लिहाज से बतौर ओपनर रोहित अपनी अलग जगह बना रहे हैं. उनकी बैटिंग डिफेंस और आक्रमण का परफेक्ट कांबिनेशन भी है