youth murdered for love affair
हरदोई। यूपी के हरदोई में एक युवक की हत्या करके शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस नें लड़की के पिता व चाचा पर एफआईआर दर्ज कर ली है।शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में आंझी रेलवे स्टेशन के मेन क्रॉसिंग से 200 मीटर की दूरी पर एक युवक का शव रेलवे ट्रैक के बीच में पड़ा पाया गया। सूचना पर पहले आरपीएफ पहुंची, लेकिन मामला क्षेत्र का न होने पर पुलिस को सूचना हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मृतक के दोनों हाथ गमछे से बंधे थे। युवक की पहचान शाहाबाद कोतवाली के पेड़वा गांव निवासी हेमंत कुमार मिश्रा 21 पुत्र विमल किशोर मिश्र के रूप में हुई, जो मौजूदा समय में पिछले काफी दिनों से अलहापुर सैदी खेल मोहल्ले में रह रहा था।