बागपत. दंगल व सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं जायरा वसीम के बॉलीवुड छोड़ने के ऐलान को लेडी खली के नाम से मशहूर केडी उर्फ कविता दलाल ने धर्म के नाम पर बनाया गया दबाव बताया है। कहा कि, मैं भी एक महिला हूं, बेटी हूं और जायरा का दर्द समझ सकती हूं। लेकिन धर्म के नाम पर उस पर जो दबाव बनाया जा रहा है, वह गलत है। जात-पात, धर्म ये सब लोगों के बनाए हुए दायरे हैं और जो इन दायरों को पार कर जाता है वह इतिहास बनाता है।