After Rahul Gandhi adamant on Resignation as Congress President, Party is severely facing an issue to choose a name for Next Congress President. Actually, it was a ritual in the party to follow Gandhi Family and Party workers have never thought anything beyond them. As Rahul Gandhi walked out and asked to not elect anyone from Gandhi family as Congress President, it is a difficult time for Party's Future.
कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी ने सार्वजनिक तौर पर इस्तीफा दे दिया है साथ ही राहुल ने इस पद के लिए गांधी परिवार से इतर अध्यक्ष चुनने की बात रखी है । पार्टी आजादी के बाद से सबसे बुरे दौर से गुजर रही है और ऐसे में राहुल गांधी का इस तरह से पार्टी छोड़कर जाना सभी के लिए बड़ी मुश्किल बन गया है । दरअसल, ये परेशानी कांग्रेस की ही देन है और अब नए अध्यक्ष के लिए जद्दोजहद का दौर जारी है ।
#Rahulgandhi #Resignation #Congress