कैमरा, क्रिकेट और किस्से में आज ऐसे 2 वर्ल्ड कप रिकॉर्ड का जिक्र करेंगे जिसे आस्ट्रेलिया ने दोनों ही बार इंडिया के खिलाफ बनाएं हैं। ये रिकॉर्ड है सबसे छोटी जीत का। वर्ल्ड कप इतिहास में ऑस्ट्रेलिया ने दो बार इंडिया के खिलाफ 1 रन से जीत हासिल की है।
पहला रिकॉर्ड 9 अक्टूबर 1987 को चेन्नई में बना था। इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 270 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंडिया श्रीकांत और नवजोत सिंह सिद्धू की अर्ध्दशतकीय पारी की बदौलत 269 रन ही बना सकी और ऑल आउट हो गई। आस्ट्रेलिया ने ये मैच 1 रन से जीत लिया। इसी तरह 1 मार्च 1992 में दूसरा रिकॉर्ड बना। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 9 विकेट पर 237 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंडिया 47 ओवर में आल आउट हो गई। आस्ट्रेलिया ने ये मैच भी 1 रन से जीत लिया था। इस तरह दो बार ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया के खिलाफ सबसे छोटी जीत हासिल की।