Nirmala Sitharaman becomes the first Female Finance Minister of India and creates history by presenting Budget in the Parliament. During Budget 2019 Speech, Nirmala Sitharaman introduces new schemes for Women Empowerment and declares special gift for India's Women population.
बजट 2019 के भाषण के दौरान निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ऐलान करने को लेकर बड़ी बातें कही है । सीतारमण ने महिलाओं पर बोलते हुए उन्हें नारी से नारायणी के सफर पर भी सदन का ध्यान खींचा । आपको बता दें कि मोदी सरकार लगातार महिलाओं को सशक्त करने के लिए काम करती रही है और अब इस बजट में सशक्तिकरण के ऐलान से महिलाओं को नया तोहफा मिला है ।
#Budget2019 #Nirmalasitharaman #Women