watch Video: Basic Education Minister Anupama Jaiswal statement headlines
बहराइच। अगर आप शिक्षक हैं और स्कूल में पढ़ाने जा रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा है कि यदि शिक्षक डयूटी के समय सोशल मीडिया पर एक्टिव पाए गए तो नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा। मंत्री ने यह चेतावनी बहराइच के एक कार्यक्रम में दी। संवाददाता के अनुसार, चित्तौरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डीहा में जूता-मोज़ा, पाठ्य पुस्तक व ड्रेस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल भी यहां आईं। उन्होंने फीता काटकर, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।