मुंबई (महाराष्ट्र). शिवसेना कॉर्पोरेटर मिलिंद वैद्य और उनके समर्थकों ने चिकन व्यापारियों से मारपीट की। माहिम इलाके की माचीमर कॉलोनी के पास सड़क किनारे ट्रक खड़े कर चिकन बेचने से वैद्य नाराज थे। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।