boy-studying-at-government-school-in-uttar-pradesh-s-jhansi-died-after-getting-stung-by-scorpion
लखनऊ। यूपी के झांसी नें सरकारी स्कूल में लापरवाही की एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। प्राइमरी स्कूल में बिच्छू के काटने से चौथी क्लास के छात्र की मौत हो गई। मामला मऊरानी तहसील के वीरा गांव के प्राइमरी स्कूल का है। आरोप है कि हेडमास्टर ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाले अरुण कुमार को स्कूल परिसर में झाड़ू लगाने का निर्देश दिया था। झाड़ू लगाने के दौरान एक बिच्छू ने उसे डंक मार दिया। हालत नाजुक होने पर परिजन उसे सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई।