बाराबंकी. यहां भाजपा नेता के साथ मारपीट कर लूटपाट का विरोध कर रहीं पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात उस वक्त अंजाम दी गई, जब भाजपा नेता पत्नी के साथ कार से घर लौट रहे थे। बताया गया कि घात लगाए बैठे बदमाशों ने पहले कार रोकी फिर भाजपा नेता को घसीटकर बाहर निकाला। लूटपाट के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने फायर कर दिया।