भारतीय रेलवे की कैटरिंग ऐंड टूरिज़म (IRCTC) शाखा आपके लिए केरल का टूर पैकेज लेकर आई है। 'Majestic Kerala With House Boat Stay Ex. Bhubaneswar' नाम के इस टूर पैकेज के तहत आपको 5 रातें और 6 दिन केरल में बिताने का मौका मिलेगा। टूर की शुरुआत उड़ीसा राज्य की राजधानी भुवनेश्वर से होगी। इस दौरान यात्री इंडिगो की फ्लाइट्स के माध्यम से हवाई सफर करेंगे। टूर की शुरुआत 20 सिंतबर से होगी ।