दैनिक भास्कर जूनियर एडिटर सीजन IV के विजेताओं का सम्मान समारोह सोमवार को राजधानी के होटल लीला पैलेस में हुआ। इस दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 70 विजेताओं को अवॉर्ड दिए। इस बार जूनियर एडिटर के लिए करीब 5 लाख एंट्रीज आई थीं। केंद्रीय मंत्री ने बताया, ‘‘मेरे अच्छे वक्ता बनने के पीछे राज यह है कि हर सुबह मेरे नानाजी अखबार लेकर मेरे साथ बैठते थे और पूछते थे कि आज की पांच बड़ी खबरें कौन-सी हैं। फिर वो पूछते थे कि दो दिन पहले जो पढ़ा था, वह याद है?’’ कार्यक्रम में दैनिक भास्कर समूह के डायरेक्टर गिरीश अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. भारत अग्रवाल, डेल के सीनियर एडवाइजर मार्केटिंग हर्ष श्रीवास्तव और एप्सन के प्रोडक्ट मैनेजर रमन भी मौजूद थे। संचालन माई एफएम के आरजे कार्तिक ने किया।