watch video: husband brutally beaten wife at jamnagar
जामनगर। गुजरात में जामनगर की खोडियार कॉलोनी में सस्पेंडेड पुलिसकर्मी के बेटे ने सगे-संबंधियों की भीड़ के सामने ही पत्नी को पीटा। दामाद के हाथों बेटी को पिटता देख सास और साली सामने आ गईं तो वह उनसे भी जूझ गया। परिवारिक झगड़े से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया गया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स भरी भीड़ के समक्ष महिलाओं से बुरी तरह लड़ रहा है। उसके हाथ में कद्दूकस दिखाई दे रहा है, जिसे वह पत्नी के सिर पर जोर से मारता है। संवाददाता के अनुसार, आरोपी की पहचान अमित के तौर पर हुई है। वह सस्पेंडेड पुलिसकर्मी भूपेन्द्रभाई उपाध्याय का बेटा है।