World Cup 2019: Ravi Shastri wants Final Between India vs England; Here's Why. Coach Ravi Shastri said in the final match of India that "I think God was in England's dressing room that day. I hope if we play from England in the next match, then it will be in our dressing room. "Shastri also complimented the tournament's current top scorer Rohit Sharma, who has scored five hundreds in the tournament.
भारत के फाइनल मैच में कोच रवि शास्त्री ने कहा कि ''मुझे लगता है कि उस दिन भगवान इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में था। उम्मीद करता हूं कि अगर हम अगले मैच में इंग्लैंड से खेलेंगे तो वह हमारे ड्रेसिंग रूम में होगा।'' शास्त्री ने टूर्नामेंट के मौजूदा शीर्ष स्कोरर रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की जो टूर्नामेंट में पांच शतक जड़ चुके हैं।
#WorldCup #RaviShastri #INDvNZ